JJP ने बुलाई विधायक दल की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे दुष्यंत चौटाला

कृषि कानूनों पर देश की सर्वोच्च अदालत आज फैसला सुना सकती है। वहीं भारी ठंड में भी हजारों किसानों का जमावड़ा दिल्ली बाॅर्डर और पंजाब, हरियाणा के बाॅर्डर पर लगा है। लेकिन किसान आंदोलन और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच हरियाणा की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी विधायक दल की बैठक आज दिल्ली में होने वाली है। आज दोपहर 2 बजे के करीब जेजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है। खबरों के अनुसार विधायक दल की बैठक के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शाम 7 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। गृह मंत्री संग चौटाला की मुलाकात में मनोहर लाल खट्टर के भी मौजूद रहने की संभावना है। 

खट्टर के कार्यक्रम में तोड़फोड़इससे पहले हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव में प्रदर्शनकारी किसानों ने ‘किसान महापंचायत’ कार्यक्रम स्थल पर रविवार को तोड़फोड़ की जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र के तीन कृषि कानूनों के ‘‘लाभ’’ बताने वाले थे। हरियाणा पुलिस ने किसानों को कैमला गांव की ओर मार्च करने से रोकने के लिए पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले छोड़े। हालांकि पुलिस द्वारा किये गए सुरक्षा इंतजामों के बावजूद प्रदर्शनकारी किसान कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गए और उस अस्थायी हेलीपैड को क्षतिग्रस्त कर दिया जहां खट्टर का हेलीकॉप्टर उतरना था। बाद में प्रदर्शनकारी किसानों ने हेलीपैड को अपने नियंत्रण में ले लिया और वहां बैठ गए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने हेलीपैड की टाइल भी उखाड़ दी। किसानों ने मंच को क्षतिग्रस्त करके, कुर्सियां, मेज और गमले तोड़कर ‘किसान महापंचायत’ कार्यक्रम को बाधित किया। इस दौरान पथराव भी किया गया। करनाल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 71 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है जिनमें गुरनाम सिंह चरूनी भी शामिल हैं। इसके अलावा 800-900 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here