भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोविड पॉजिटिव हो गई है, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, साइना 12 जनवरी से शुरू होने वाली योनेक्स थाईलैंड ओपन बैंडमिंटन प्रतियोगिता में खेलने थाईलैंड गई हुई थी। ऐसे में उनके कोरोना पॉजिटिव होने से बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण पिछले 10 महीने से वैसे भी कई सारी खेल गतिविधियां प्रभावित हुई थी। साइना भी 10 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
साइना ने VIDEO के जरिए दी जानकारी
साइना नेहवाल ने बैंकॉक में हुए अपने कोरोना टेस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। ये टेस्ट 11 जनवरी को किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
साइना के पति को भी टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर
BWF-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत करने गई साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप को भी इस सीरीज से बाहर होना पड़ा। दरअसल, कोविड के नियमों के चलते साइना के पॉजिटिव आने के बाद उनके पति को भी क्वारंटीन में रखा गया है। बता दें कि थाइलैंड ओपन में कुल 12 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, चिराग सेट्ठी और सौरभ वर्मा जैसे बड़े नाम शामिल है। लेकिन साइना और पारुपल्ली कश्यप के हटने से भारत को एक झटका जरूर लगेगा।
जनवरी 2021 में खेले जाने हैं ये अहम मैच
बता दें कि 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जा रहा है। इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा।