ज्ञानवापी: सुप्रीम कोर्ट जाएगा जमीयत, पदाधिकारी बोले- फैसला पूरी तरह गलत

देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी जमात जमीयत उलमा-ए-हिंद ने ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के तरफ से दिल्ली में अपनी बात रखी। जिसमें जमीयत के पदाधिकारियों ने कहा है कि वह मामले को सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाएंगे। साथ ही आरोप लगाया कि कोर्ट का फैसला पूरी तरह से गलत है। हमारा पक्ष सुना नहीं गया।

जमीयत के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि आजादी के बाद अब तक मुसलमान किस तरह की मुश्किल में घिरा है। मौजूदा समय में जिस तरह से अलग अलग मुद्दों को उठाया गया है। इससे ऐसा लगता है कि कानून की हिफाजत करने वाली अदालतों में ऐसी लचक पैदा हुई है, जिससे मजहबी मकामात पर कब्जा करने वालों की हिम्मत बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here