मुजफ्फरनगर में पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारी कर प्रतिबंधित दवाइयोंं की सप्लाई और बिक्री करने के पांच आरोपी पकड़े हैं। आरोपियों से 22 लाख रुपये नगद, दो कार और करीब पांच लाख रुपये की दवाइयां बरामद हुई हैं।
औषधि विभाग ने पुलिस की मदद से चेकिंग अभियान चलाया। जिला परिषद में मेडिकल एजेंसी संचालक निखिल, शहर के रामलीला टिल्ला निवासी अनुज और शाहजेब समेत पांच आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 22 लाख रुपये नगद बरामद किए। बरामद दवाइयां प्रतिबंधित हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दो आरोपी फरार है।