जी-20 की सफल अध्यक्षता के बाद आम राय बनाने वाले देश के रूप में उभरा भारत: जयशंकर

दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की जी-20 अध्यक्षता को देश के राजनयिक इतिहास का ‘उल्लेखनीय काल’ बताया है। जयशंकर ने शुक्रवार को दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि जी-20 की सफल अध्यक्षता के बाद दुनिया में भारत की छवि एक मित्र राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आम राय बनाने वाले देश के रूप में बनी है।  

जयशंकर ने अपने संबोधन में भारत द्वारा पिछले साल सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन युद्ध पर मतभेदों के बावजूद नेताओं की घोषणा तैयार करने में मिली सफलता का उल्लेख किया। घोषणा में यूक्रेन युद्ध को शामिल करने के भाग पर मतभेदों को खत्म करने के लिए हुई वार्ताओं का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि सहमति पर पहुंचने से पहले हमारे लिए अंतिम 48 घंटे काफी रोमांचक थे। 

‘इंडिया एंड द फ्यूचर ऑफ जी-20: शेपिंग पॉलिसीज फॉर अ बेटर वर्ल्ड’ नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर जयशंकर ने कहा, भारत के दृष्टिकोण से, हमारे लिए जी-20 आज दुनिया में एक विश्वमित्र, एक मित्र, एक आम सहमति निर्माता, एक पुल निर्माता के रूप में उभरने की हमारी क्षमता का परीक्षण था। उन्होंने कहा कि बहुपक्षवाद को पटरी पर लाने से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अफ्रीका को दी गई गारंटी को पूरा करने तक, जी-20 अध्यक्षता में हमने बहुत कुछ हासिल किया, जिस पर भारत को गर्व होना चाहिए।

गौरतलब है कि भारत की अध्यक्षता में 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ (एयू) को दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। इसे 2023 में भारत की जी-20 अध्यक्षता में बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here