चुनाव आयोग की टीम 12 व 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकती है। इस दौरान वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल करेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त तथा दो चुनाव आयुक्तों के साथ टीम एक दिन जम्मू व एक दिन कश्मीर में चुनाव तैयारियों का जायजा लेगी। साथ ही पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। दौरे के दौरान वह विभिन्न राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ ही नागरिकों से भी मुलाकात कर चुनाव के बारे में बात करेगी।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान आयोग विधानसभा चुनाव की संभावनाओं के बारे में भी सुरक्षा हालात तथा अन्य स्थितियों का आकलन करेगा। चुनाव आयोग ने 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने का केंद्र सरकार को निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग की ओर से सकुशल व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रदेश के लिए सुरक्षा बलों की 635 कंपनियां तैनात करने को मंजूरी दी है।