फतेहाबाद: बच्चों से भरी स्कूल बस सड़क से नीचे उतरी; एक तरफ झुकी

फतेहाबाद के गांव झलनियां के पास शनिवार दोपहर को विद्यार्थियों से भरी हुई एक स्कूल बस कार को बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे उतर गई और पूरी तरह से झुक गई। हालांकि गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। घटना का पता लगते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और विद्यार्थियों को बाहर निकाला।

मामले के मुताबिक गांव भिरड़ाना के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल की बस विद्यार्थियों को छोडऩे के लिए गांवों में जा रही थी। बस जब गांव झलनियां के पास पहुंची तो सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में चालक ने एक साइड मोड़ दिया और बस सडक़ से नीचे उतर गई और झुक गई। हालांकि बस ब्रेक लगने से रूक गई। बस में सवार में बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर राहगीर और आसपास की ढाणियों के लोग मौके पर पहुंचे और बस में से बच्चों को बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here