राहुल गांधी बोले: धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ रहे पीएम मोदी

भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश की 73 फीसदी जनता के साथ अन्याय कर रही है। दलित, आदिवासी, गरीब सवर्ण और पिछड़ी जातियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी आदिवासी, दलित और पिछड़ों की उपेक्षा की गई।

राहुल गांधी प्रतापगढ़ के रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के लालगंज में मोदी सरकार की राष्ट्रीय नीतियों की खामियां को गिनाया। उन्होंने कहा कि देश के 73 प्रतिशत पिछड़ों दलितों तथा आदिवासियों व गरीब सवर्णों के हक के साथ नाइंसाफी हो रही है। इंदिरा चौक पर भारी भीड़ के बीच राहुल गांधी ने श्रीरामोत्सव में आदिवासी, दलित पिछड़ों की भागीदारी में उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वहां एक भी किसान, गरीब नहीं दिखा। यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ रहे हैं।

जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक रखने के लिए निडर होकर संघर्ष जारी रखूंगा। ईडी व अन्य एजेंसियों को सरकार की कठपुतली बताया। राहुल गांधी लालगंज में 40 मिनट रहे और खुलसी जीप से 32 मिनट भाषण दिया।

Rahul Gandhi said: Injustice is being done to the rights of 73 percent backward Dalits, tribals and poor upper

खाली करा दिया गया घुईसरनाथ मंदिर

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी के घुईसरनाथ धाम मंदिर पर पूजन अर्चन करने के कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने मंदिर को खाली करा कर अपने कब्जे में ले लिया और दर्शनार्थियों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया। लगभग 25 मिनट तक मंदिर में राहुल गांधी के आने की खबर पर लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था।

दोपहर लगभग 12. 15 जैसे ही यह जानकारी हुई कि राहुल गांधी घुईसरनाथ धाम मंदिर में न आकर सीधे सांगीपुर निकल जाएंगे,तो पुलिस वालों ने राहत की सांस ली और वहां से सभी पुलिसकर्मी लालगंज, अठेहा हाईवे पर पहुंच गए। राहुल गांधी के घुईसरनाथ धाम मंदिर में दर्शन पूजन कार्यक्रम निरस्त होने पर स्थानीय लोगों का दर्शन पूजन शुरू हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here