प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे, इस दौरान वह घाटी को बड़ी सौगात देने वाले हैं. घाटी में 370 हटने के बाद से ही विकास दर को लगातार बढ़ाने की मोदी सरकार की अहम पहल के चलते केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है. पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान बनिहाल से संगलदन के 48 किलोमीटर के रास्ते पर जम्मू-कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
पीएम बनिहाल-खड़ी-सुंबड़ -संगलदान सैक्शन 48 किलोमीटर के बीच नई रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे, जिसमें 15,863 करोड़ रुपये की लागत लगीं है. इसके अलावा बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान सैक्शन के विद्युतीकरण का लोकार्पण करेंगे. इसमें 470.23 करोड़ रुपये की लागत से 185.66 किलोमीटर लम्बी रेललाइन का निर्माण किया गया है. इसी के साथ संगलदान-बारामूला के बीच ट्रेन सेवा को श्रीनगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे.
क्यों महत्वपूर्ण है मार्ग
बनिहाल-खड़ी-सुम्बड़-संगलदान सैक्शन पर ट्रेन का रफ्तार पकड़ना कई तरीके से महत्वपूर्ण है. इस पूरे मार्ग पर बैलास्ट लेस ट्रैक (बीएलटी) का उपयोग किया गया है जो यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव देगा. इसके अलावा, खड़ी- सुम्बड़ के बीच भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 (12.77 किमी) भी इसी सैक्शन में स्थित है. राष्ट्र को समर्पित यह रेल परियोजनाएं कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देंगी.