महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी कोर्ट में हुए पेश

महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या प्रकरण के विचाराधीन मुकदमे में मंगलवार को दूसरे गवाह और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी बुधवार जिला न्यायालय में हाजिर हुए। कोर्ट में उनका बयान दर्ज किया गया। इस दौरान कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया गया था। इस मामले में वादी मुकदमा अमर गिरि आज फिर हाजिर नहीं हुए। 

पिछली सुनवाई के दौरान रविंद्र पुरी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके थे। कोर्ट को उनके अधिवक्ता ने बताया था कि जाम में फंसे होने के कारण अदालत पहुंचने में देरी हो रही है। इस पर अदालत ने अभियोजन की अर्जी पर विवेचक व सीबीआई के डिप्टी कमिश्नर एसके नेगी को तलब किया था।

अभियोजन पक्ष ने अर्जी में बताया था कि महंत की आत्महत्या से जुड़े कई ऑडियो और वीडियो मौजूद हैं। विवेचक बताएं तो मामले के दूसरे गवाह रवींद्र पुरी से संबंधित ऑडियो वीडियो से उनकी पहचान कराई जा सकती है। कोर्ट ने अर्जी को स्वीकार करते हुए विवेचक को कोर्ट में उपस्थित होकर संबंधित ऑडियो-वीडियो की गवाह से शिनाख्त कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद अपर सत्र न्यायाधीश रामप्रताप सिंह राना ने सुनवाई की अगली तिथि 21 फरवरी तय कर दी थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here