किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला। कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस में पुलिसकर्मियों को पीछे धकेलकर जबरन ट्रैक्टर घुसा दिए गए। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान तैयारी रखें। हालात बेहद खराब हैं, कभी भी विस्फोट हो सकता है।
बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भाकियू कार्यकर्ता ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान किसानों ने एसएसपी ऑफिस के बंद गेट को ट्रैक्टर से धकेलकर खुलवा दिया। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें पीछे धकेल दिया गया। इसके बाद कलक्ट्रेट में हुई पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पूरी दुनिया का किसान एक है। 26 फरवरी को हरिद्वार से दिल्ली तक किसान अपने-अपने क्षेत्र में दिल्ली की तरफ मुंह कर ट्रैक्टरों को खड़ा कर देंगे। यह ट्रैक्टर श्रृंखला दुनिया में एक रिकॉर्ड होगी।उन्होंने कहा कि किसान जाम नहीं लगाएंगे। हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को एक साइड से निकलने दिया जाएगा। किसान बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। पंजाब और यूपी के गन्ना मूल्य में अंतर है। सरकार किसान-किसान में फर्क कर रही है। किसानों को एकजुट होना होगा।
यूपी पुलिस की भर्ती का प्रश्नपत्र चाट की दुकानों पर बिक गया। युवाओं के साथ यह भद्दा मजाक है। सरकार को किसानों और युवाओं के हित के विषय में सोचना चाहिए। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह को 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया।