सांसद रवि किशन गोरखपुर स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। इसी बीच पैडलेगंज पुलिस चौकी के सामने रोड एक्सीडेंट से गंभीर रूप से घायल युवक को देखकर सांसद रवि किशन ने अपनी गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद नीचे उतरकर युवक के पास गए और उसका हाल खबर लिया। पानी मंगवाकर खुद से उसके चेहरे पर पानी की छींटे भी मारी। विश्वास दिलवाया कि उसे कुछ नहीं होगा।
पीआरओ को निर्देशित कर जिला अस्पताल फोन कर तत्काल एंबुलेंस बुलवाई। तीन से चार मिनट के भीतर ही युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पिपरापुर के कादिर अपने एक सहयोगी के साथ कहीं जा रहे थे कि इसी बीच एक्सीडेंट हो गया।