बंगाल: संदेशखाली में धरना दे रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने हटाया

संदेशखाली: बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार शेख शाहजहां की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखाली थाने के बाहर बैठ गये. वह करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। सुकांत को पुलिस ने चेतावनी दी थी. कहा जाता है कि इस पद पर काम नहीं चलाया जा सकता. जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है. तभी थाने के अंदर से भारी पुलिस बल बाहर आ गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सुकांत को अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों के साथ थाने के सामने से धकेलते हुए धमाखली घाट की ओर ले जाने की कोशिश की।

पुलिस से झड़प के दौरान सुकांत मीडिया से कहते रहे, ‘देखो पुलिस वाले मुझे कैसे धक्का दे रहे हैं, घसीट रहे हैं। देखिए कैसे गिरफ्तार कर रहे हैं.’ इन सबके बीच सुकांत मजूमदार को टोटो में उठाकर पुलिस धमाखली घाट ले गई. भारी पुलिस बल, कॉम्बैट फोर्स और आरएएफ तैनात है. पुलिस सुकांत को लेकर धमाखाली घाट आई। वहां, बंगाल भाजपा अध्यक्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया। सुकांत और अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को मीडिया से दूर रखने के लिए पुलिस द्वारा कुछ प्रयास किए गए।

पुलिस सुकान्त को एमवी बगदाद नामक पुलिस लॉन्च पर ले गई और नदी के बीच में मौज-मस्ती करने लगी। प्रक्षेपण की दिशा बार-बार बदल रही है. एक बार धमाखाली की ओर, एक बार संदेशखाली की ओर, एक बार खुलना की ओर और फिर धमाखाली की ओर। लॉन्च के अंदर पूरी तरह से अंधेरा है. कुछ देर बाद पुलिस की नाव धमाखली नौका घाट पर खड़ी हो गयी. सुकांत मजूमदार को हटा दिया गया.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ”एक भी तृणमूल नेता मुझ पर चोरी का आरोप नहीं लगा सकता.” जिस तरह से हमें घसीटा गया… पुलिस यही कर सकती है।’ इस तरह का अत्याचार सिर्फ विपक्ष बीजेपी ही कर सकती है. शेख शाहजहां को गिरफ्तार करते समय पुलिस की यह सक्रियता नहीं दिखती. सुकांत का दावा है, पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया और फिर लॉन्च के समय पीआर बांड पर हस्ताक्षर कर जमानत दे दी गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here