यूएस में भारतीय छात्रा की मौत का मामला, स्वाति मालीवाल की विदेश मंत्री से कार्रवाई की अपील

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से अमेरिका में एक भारतीय छात्रा जान्हवी कुंडला की मौत की घटना में हस्तक्षेप की मांग की। जान्हवी कंडुला को पिछले साल 23 जनवरी को सिएटल की एक सड़क पर पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे जान्हवी की मौत हो गई थी। घटना के दौरान पुलिस की जिस कार ने जान्हवी को टक्कर मारी, वह 119 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। कार से कुचलने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं चलेगा। सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया गया है। 

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पिछले साल जनवरी में अमेरिकी राज्य वाशिंगटन में एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से 23 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। किंग काउंटी अभियोजक के कार्यालय द्वारा घटना में शामिल सिएटल पुलिस अधिकारी के खिलाफ आपराधिक आरोप नहीं लगाने के हालिया फैसले ने न केवल जाह्नवी के परिवार बल्कि पूरे भारतीय समुदाय को गहरा झटका दिया है।’ सांसद मालीवाल ने विदेश मंत्री से हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि पीड़िता और उसके शोक संतप्त परिवार को न्याय मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here