चरथावल। गोकशी के मामले में फरार आरोपी 25 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को न्यायालय ने फरार घोषित कर रखा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान पीनना बाईपास हाइवे पुल के नीचे से वांछित आराेपी सलीम पुत्र बसीर निवासी खालापार थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस बरामद हुए। इंस्पेक्टर ने बताया वर्ष 1999 में सलीम के खिलाफ चरथावल थाने में गोवध अधिनियम एवं पशु क्रुरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा कायम हुआ था, लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहा था। अदालत ने अभियुक्त की धारा 82 और 83 की कार्रवाई करने के बाद भगौड़ा घाेषित कर रखा था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। बताया कि फरार आरोपी पंजाब में ट्रक पर चालक था। पुलिस ने उसके साथियों की मदद से उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद आरोपी का चालान कर दिया।