शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में निहाल हत्याकांड के आरोपी कामिल अहमद खां को पुलिस ने शनिवार सुबह गांव सलेमपुर में उसके ही ईंट भट्ठे से गिरफ्तार कर लिया। चार साल पहले परिवार की एक लड़की को ले जाने की खुन्नस में उसने अपने फुफेरे भाई की गोली मारकर हत्या की थी। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल भी बरामद कर ली गई।
पूछताछ में उसने बताया कि उसके बड़े भाई चेयरमैन शकील खां के साले मुंबई के बहलूपुरा निगारी स्ट्रीट मदनपुरा वार्ड खल्ला निवासी निहाल और उसका भाई कमाल उसके परिवार की एक बेटी को भगा ले गए थे। मामले को रफा-दफा कर घरवालों ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करवाई, जिसके बाद से वह बेइज्जती महसूस कर रहा था। बताया कि कुछ दिन पहले निहाल चेयरमैन के बेटे रज्जाक की शादी में शामिल होने आया था।
21 फरवरी की रात की थी हत्या
उसने देखा कि वैवाहिक समारोह में उसकी व उसके भाइयों की कोई इज्जत नहीं हो रही। जबकि, निहाल और उसके घरवालों की दखलंदाजी बनी रही। इस बात से उसे और ज्यादा बेइज्जती महसूस हुई। उसी दिन कामिल ने निहाल को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। 21 फरवरी को गांव सुल्तानपुर में भतीजे रज्जाक की पत्नी सना खान की चौथी की रस्म में निहाल परिवार सहित आया था। वह भी वहां पहुंच गया और मौका पाकर उसने लाइसेंसी राइफल से निहाल को गोली मार दी।
थाना प्रभारी हरपाल बालियान ने बताया कि हत्या के बाद कामिल नोएडा गया, लेकिन पुलिस के दबाव के चलते वह बराबर ठिकाने बदलता रहा। शनिवार को वह कोर्ट में समर्पण करने की फिराक में यहां पहुंचा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसपी अशोक मीणा और एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने भी आरोपी से पूछताछ की।