उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह नींद की एक झपकी ने कार सवार चार युवकों की जान ले ली। हादसे में मरने वाले दो युवक मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले थे। दोनों चचेरे भाई थे। कुछ वर्ष से कोलकाता में रह कर काम कर रहे थे। शनिवार की रात चारों दोस्त अलीगढ़ में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।
कुर्रा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे माइल स्टोन 97 किमी पर हुआ सड़क हादसा नींद की झपकी की वजह से हुआ। इस हादसे में चार युवकों की जान चली गई। हादसे में जान गंवाने वाले जिशान और आदिल मूल रूप से ऊपरकोट जामा मस्जिद थाना कोतवाली अलीगढ़ के रहने वाले थे। दोनों चचेरे भाई थे। कई वर्ष से दोनों कोलकाता पश्चिम बंगाल में अमन और तुसीब निवासी 125 रामनगर लाइन गार्डन रिच कोलकाता के साथ रह कर अपना व्यवसाय कर रहे थे। शनिवार को सभी लोग अलीगढ़ में आयोजित आदिल की बहन की शादी समारोह में भाग लेने के लिए अमन की कार से निकले थे। रविवार की सुबह कुर्रा क्षेत्र में कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। थानाध्यक्ष कुर्रा दिनेश कुमार ने बताया कि मौके पर जांच के दौरान ब्रेक लगाए जाने के निशान नहीं मिले। प्रतीत हो रहा है कि हादसा नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है। अलीगढ़ के रहने वाले जिशान और आदिल के परिजन आ गए हैं। अमन और तुसीब के परिजन को भी सूचना दी गई है। वह लोग भी मैनपुरी के लिए चल दिए हैं। उनके आते ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हादसे की सूचना पर सीओ पुलिस टीम के साथ पहुंचे
कुर्रा क्षेत्र में सड़क हादसे की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही सीओ करहल संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए तुरंत ही क्रेन को मौके पर बुलाया गया। वहीं टोलकर्मियों, स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोग बाहर निकाले गए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रहने वाले यूपीडा की एंबुलेंस से जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भिजवाया।
बहन की डोली उठने से चंद घंटे पहले चली गई भाई की जान
अलीगढ़ के ऊपरकोट जामा मस्जिद निवासी आदिल अपने चचेरे भाई जिशान के साथ कोलकाता में रह कर दूध का व्यवसाय कर रहा था। सोमवार को आदिल की बहन की बरात आनी है। आदिल अपने चचेरे भाई जिशान और दो साथी अमन और तुसीब के साथ शनिवार की रात कार से अलीगढ़ बहन के निकाह में शामिल होने के लिए आ रहा था। रविवार की सुबह कुर्रा क्षेत्र में हुए हादसे में आदिल सहित कार सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक आदिल और जिशान के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी वाले घर हादसे के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया है।