राम मंदिर के बाद अब अयोध्या में बनेगा सीता धाम, जल्द शुरू होगा काम

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में सीता धाम भी बनाया जाएगा। सीता धाम का भूमि पूजन जसोदा बेन करेंगी। इस सिलसिले में जसोदा बेन की सहमति मिल गई है। यह कहना है अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर स्वामी परमहंस आचार्य का।

वह काशी आए और बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से बात की। पीठाधीश्वर ने कहा कि सीता धाम के शिलान्यास का समय अभी तय नहीं हुआ है। राम मंदिर बन गया है। अब माता सीता का मंदिर बनना जरूरी है। यह धर्म के नजरिये से अच्छा रहेगा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने को शिवभक्त कहते हैं। कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक के मंदिरों पर टैक्स लगा दिया है, लेकिन चर्च और मस्जिदों पर कोई टैक्स नहीं लगा है। इन्हीं कर्मों से भारत अब कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है।

ज्ञानवापी पर विवादित बयान के मामले में मुकदमे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझ पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मुकदमे के लिए उनके पास कोई आधार ही नहीं है। काशी, मथुरा के मंदिरों को अब सहमति से दे देना ठीक रहेगा। विवाद या समस्या उत्पन्न करने से दिक्कत बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here