पूर्व विधायक पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, नड्डा को शिकायत भेजकर की कार्रवाई की मांग

जेवर विधानसभा से पूर्व विधायक के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।गौतमबुद्धनगर निवासी एक महिला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को शिकायत भेजकर आरोप लगाया कि वह नोएडा में एक होटल में मैनेजर के पद पर तैनात थी।

होटल बंद होने के बाद उसके एक परिचित व्यक्ति ने खुर्जा की एक पॉटरी के नोएडा स्थित शोरूम पर मैनेजर की नौकरी दिला दी। आरोप है कि जेवर के एक पूर्व विधायक के रिश्तेदार के गेस्ट हाउस पर जब वह पहुंची तो वहां पूर्व विधायक ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

इसी दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। आरोप है कि अब पूर्व विधायक अपनी पार्टी के एक बड़े नेता के साथ भी संबंध बनाने के लिए विवश कर रहा है। पूर्व विधायक का कहना है कि वह लोकसभा के लिए दावेदारी कर रहा है और ऐसे में यदि वह उसका कहना मानेगी तो इसके लिए मोटी रकम दी जाएगी। 

पीड़िता का आरोप है कि जब इससे इनकार किया तो आरोपी पूर्व विधायक ने अश्लील फोटो और वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल का भी प्रयास किया। पीड़िता ने आरोपी पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here