असम कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने पार्टी छोड़ी

गुवाहाटी। असम में कांग्रेस के एक और नेता ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। राणा गोस्वामी ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। राणा गोस्वामी ने पिछले दिनों असम के संगठनात्मक प्रभारी पद से इस्तीफा दिया था। 

मंगलवार (27 फरवरी) को असम के मंत्री और भाजपा नेता पीयूष हजारिका ने एक्स पर लिखा था,”रकीबुल हुसैन, रेकीबुद्दीन अहमद, जाकिर हुसैन सिकंदर और नुरुल हुदा को छोड़कर, असम कांग्रेस के अन्य सभी नेता/विधायक हमारे संपर्क में हैं।”

भाजपा नेता के इस बयान के एक दिन बाद राणा गोस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

असम विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ यूसीसी

सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ‘सामने के दरवाजे’ से समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लाएगी। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य विधानसभा ने इसी साल 7 फरवरी को एक विधेयक पारित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here