जिले में यलो अलर्ट के चलते आज अचानक मौसम ने मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया । इसी दौरान जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के बगीना गांव के नजदीक खेत में फसल कटाई करने गए पति-पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौथ का बरवाड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय राजेंद्र मीणा अपनी पत्नी जलेबी मीणा के साथ खेत में फसल काटने गया था। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों पति-पत्नी एक झाड़ी के नीचे बैठ गए। उनके साथ ही 8 से 10 बकरियां भी झाड़ी के नीचे मौजूद थीं। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पास में कार्य कर रहे अन्य किसानों ने तुरंत दोनों को मौके से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौथ का बरवाड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस प्रशासन के निर्देश पर पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।