6 काले नागों ने अपना ईमान बेचा, जनता माफ नहीं करेगी: सुक्खू

सोलन: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को सोलन जिले की कसौली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 88 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात क्षेत्रवासियों को दी लेकिन जनसभा को संबोधित करते वक्त उनकी जुबां पर क्रॉस वोटिंग करने वालों का जिक्र था.

‘क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक काले नाग’

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुछ लोगों ने षडयंत्र के तहत सरकार गिराने की कोशिश की है लेकिन मैं उनसे नहीं डरता हूं. सीएम ने कहा जो विधायक अपना ईमान बेच दे वो विधानसभा क्षेत्र के लोगों का क्या भला करेगा. इस दौरान सीएम सुक्खू भावुक भी हो गए.

“जब बजट पास करने की बार आई इन लोगों ने हमारी सरकार को चुराने की कोशिश की है. बीजेपी के नेता और जो कांग्रेस के काले नाग थे, उन्होंने अपना ईमान बेच दिया. जिन 6 काले नागों ने गद्दारी की, वो सड़क के रास्ते नहीं आए हेलीकॉप्टर से आए. सीआरपीएफ और हरियाणा की सुरक्षा में आए. ये विधायक पिछले दरवाजे से भ्रष्टाचार करते थे लेकिन मेरी सरकार ने इसपर लगाम लगाई है”- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश

‘पैसे के दम पर विधायक बनकर की लूट’

सीएम में कहा कि ऐसे लोग जनता के नहीं होते वो सिर्फ प्रदेश की संपदा को लूटने के लिए सत्ता में आते हैं. उनका प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं होता. उन्हें सिर्फ अपना विकास नजर आता है. जिन लोगों ने धोखा दिया है, उनके साथ भगवान भी नहीं है. सीएम ने कहा कि ये कैसा लोकतंत्र है जहां उन्हें कैदी की तरफ छुपना पड़ रहा है. आए दिन कांग्रेस में कुछ काले नाग पार्टी को डसने में लगे हुए हैं. लेकिन हम जनता के साथ है, और आने वाला समय भाजपा को प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी. सीएम ने कहा कि हमे ऑपेरशन लोटस का डर नही है क्योंकि हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.

“जिस कांग्रेस की विचारधारा और हाथ के निशान से चुनकर आए. इन्होंने उस पार्टी को धोखा दिया. अगर इतनी हिम्मत थी तो आजाद चुनाव लड़ना चाहिए था. इन्होंने पार्टी और निशान से गद्दारी की है.. जो व्यक्ति अपना ईमान बेच सकता है, बिकाऊ हो जाए, सत्ता और पैसों के लालच में ईमान बेच सकता है वो लोगों की क्या सेवा करेगा. ये लोग गरीब आदमी का शोषण करके पैसे के दम पर राजनीति में आते हैं विधायक बनते हैं और फिर शोषण करते हैं. – सुखविंदर सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

सीएम ने कहा कि इस बार जो बजट सरकार में पेश किया है वो हर वर्ग के लिए है. महिलाओं, युवाओं, किसानों, बेरोजगारों के लिए यह बजट है. लेकिन इस बजट को रोकने का प्रयास भाजपा के लोगों ने और कांग्रेस पार्टी के गद्दारों ने किया है लेकिन हम रुकने वाले नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here