पानीपत: पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक; एएसआई ने बुरी तरह पीटा

पानीपत की गंगाराम कॉलोनी का युवक पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत लेकर पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस गया था। यहां एएसआई ने युवक को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसके कानों के दोनों परदें फट गए। युवक ने पुलिस की पिटाई से मानसिक संतुलन तक खो दिया।  अब युवक सही से बातें तक नहीं समझ पाता।

परिजन उसे लेकर खानपुर मेडिकल कॉलेज गए तो यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज असंभव होने की बात कही। अब बुजुर्ग पिता बेटे को दोबारा नागरिक अस्पताल लेकर आया । यहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। युवक के परिजन एएसआई की शिकायत लेकर एसपी अजीत सिंह शेखावत के कार्यालय में पहुंचे। यहां एसपी से पीड़ित का पक्ष जानने के बाद एएसआई को लाइन हाजिर कर पुराना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार
गंगाराम कॉलोनी निवासी रामकिशन ने बताया कि उसका बेटा जगदीश मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर कर रहा था। 23 जनवरी को उसका पत्नी पूजा के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद पूजा घर से चली गई। जगदीश ने उसको काफी तलाश लेकिन उसका भेद नहीं लगा। जगदीश पत्नी पूजा की गुमशुदगी की शिकायत लेकर पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के पास गया। यहां उसे एएसआई फतेहचंद व हवलदार अशोक कुमार मिला।

इन्होंने उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए इंतजार करने को कहा। वह यहां बैंच पर बैठ गया। शाम करीबन छह बजे उसके पास उसके फुफेरे भाई रिंकू का फोन आया। उसने बताया कि उसकी पत्नी पूजा उनके घर पर है । उसने एएसआई फतेहचंद को कहा कि उसकी पत्नी घर आ गई है। इसलिए उसे अब शिकायत नहीं देनी है। एएसआई फतेहचंद ने उसे कहा कि वो अपनी पत्नी को पुलिस थाना में बुलाए। रात को उसकी पत्नी को पुलिस थाना में बुलाया गया। उसकी पत्नी व उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद एएसआई फतेहचंद ने जगदीश को पीटना शुरू कर दिया। उसके थप्पड़ मारे गए। मारपीट के बाद जगदीश घर आ गया।

उसको काफी चोटें आई थी। वो 24 जनवरी को नागरिक अस्पताल में आया और अपना इलाज कराया। यहां उसने एमएलआर भी कटवाई। उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे यहां से खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां दो दिन इलाज चला। डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि यहां इसका इलाज संभव नहीं है। इसके बाद वो वापस जगदीश को पानीपत ले आए। अब यहां इसकी हालत बेहद बिगड़ गई है। जगदीश मानसिक संतुलन भी खो बैठा है। वह अब तक सहमा हुआ है। वह आरोपी एएसआई फतेहचंद पर कार्रवाई के लिए वीरवार को एसपी अजीत सिंह शेखावत से मिले थे। शुक्रवार को नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने जगदीश को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है। 

अधिकारी के अनुसार
एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here