पानीपत: बैंक वालों से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या

पानीपत की देशराज कॉलोनी भावना चौक के रहने वाले एक युवक ने बैंक वालों से परेशान होकर शुक्रवार रात को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह मृतक के परिजनों को घटना का पता लगा। इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। मृतक की पहचान संदीप कुमार (38) के रूप में हुई है।

परिजनों का आरोप है कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मृतक ने बैंक के मैनेजर समेत रिकवरी एजेंट पर उसे और उसके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि संदीप ने निजी बैंक से एक लोन लिया था। पिछले साल से उसका कामकाज बंद हो गया था। इसके बाद से वह किश्ते नहीं दे पा रहा था।

इसे लेकर बैंक वाले उसे आए दिन परेशान कर रहे थे। उसके घर पर नोटिस चस्पा से करने से लेकर वसूली करने तक की धमकी दी जा रही थी। इसे लेकर संदीप पिछले काफी दिनों से परेशान था जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। थाना तहसील पुलिस ने मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here