लालू यादव ने पीएम मोदी को हिंदू मानने से किया इनकार, दो कारण बताए

बिहार की राजधानी पटना में आज महागठबंधन की जन विश्वास रैली है. दावा किया जा रहा है कि इस रैली में 10 लाख लोग जमा होंगे. इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. कार्यकर्ताओं के लिए खास तैयारी की गई है. इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. रैली में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, वामपंथी दलों के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहने वाले हैं.

  • महारैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने आरक्षण की सीमा को 75 फीसदी तक करने का काम किया. कुछ लोग कहते हैं की हमारी पार्टी MY (मुस्लिम-यादव) की पार्टी है, मैं कहता हूं कि हमारी पार्टी BAAP (बहुजन, अगड़ा, अल्पसंख्यक, पुअर) की पार्टी है. हम बीजेपी के आईटी सेल के लोगों को डरने वाले नहीं हैं.
  • महारैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मैं सत्ता में था तो इस मैदान से दो लाख लोगों को नौकरी पत्र बंटवाए हैं. चाचा जी पलट गए, जहां भी रहें सुखी रहें. जो 17 सालों में नहीं हुआ वो हमने किया, हमने लोगों को नौकरी देने का काम किया है.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘जन विश्वास रैली’ में शामिल होने पटना पहुंच गए हैं.
  • समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ‘जन विश्वास रैली’ में शामिल होने पटना पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (80 सीटें) और बिहार (40 सीटें) की सीटें मिलाकर नारा होना चाहिए ‘120 हराओ, बीजेपी हटाओ.’
  • कांग्रेस सांसद रैली में शामिल होने के लिए पटना रवाना हो गए हैं. वह थोड़ी देर में रैली में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.
  • बिहार सीएलपी नेता शकील अहमद खान ने कहा कि यह रैली एक जबरदस्त सफलता है और इसलिए बीजेपी बौखला गई है. सीएम नीतीश कुमार जो कहते हैं उसका कोई मूल्य नहीं है. अपनी रैली में झूठे वादे किए जिसे बिहार की जनता पिछले 10 साल से सुन रही है, अब उन पर कोई भरोसा नहीं करता.
  • ‘जन विश्वास यात्रा’ पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी यहां बुरी तरह हारने वाली है. कल रात से ही पूरा पटना रैली में शामिल हो गया है. एक भी पंचायत ऐसी नहीं है, जिसने रैली में न हो. हर कोई महागठबंधन के नेताओं को सुनने और भाजपा के सभी उम्मीदवारों को हराने के लिए उत्साहित है. बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की प्रासंगिकता कम हो गई है, और वह अब इसे प्रभावित करने वाले कारक नहीं हैं.

अलग- अलग जिलों से आए लोगों की पटना में हो रही खूब खातिरदारी

इससे पहले गांधी मैदान में रैली की तैयारियों का जायजा तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने लिया. तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान की रैली में ऐतिहासिक भीड़ जुटने का दावा किया है. पटना के गांधी मैदान में रैली में शामिल होने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ पटना पहुंची है. बिहार के अलग-अलग जिलों से आए लोगों का पटना में खूब खातिरदारी की जा रही है.

बताया गया है कि लोगों के रहने, खाने से लेकर मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. कई विधायकों ने दूर से आए कार्यकर्ताओं का मन लगाने के लिए नाच गाने की व्यवस्था की. कहीं पर भोजपुरी के गायक कार्यकर्ताओं को उनके मन पसंद का गाना गाकर सुना रहे हैं, तो कहीं खास तरह के डांस से जनता का मनोरंजन किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here