राजोरी में सेना के हेलीकॉप्टर में हुई तकनीकी गड़बड़ी, खेत में की गई लैंडिंग

जम्मू संभाग के जिला राजोरी में सोमवार को सेना के एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसके बाद हेलिकॉप्टर को एहतियात के तौर पर एक खेत में ही लैंड करा दिया गया। अचानक खेतों में हेलिकॉप्टर को उतरते देख लोग सकते में आ गए।

जानकारी के अनुसार, राजोरी जिले के सुंदरबनी तहसील के हथल गांव के एक खेत में हेलिकॉप्टर को लैंड किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी समस्या आने के बाद एहतियातन के तौर पर ऐसा किया गया। इससे आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया। वहीं, सुरक्षित लैंडिंग होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हेलिकॉप्टर के लैंड होने के बाद उसमें सवार जवानों ने उसकी गड़बड़ी को ठीक किया। करीब पंद्रह मिनट बाद हेलिकॉप्टर ने एक बार फिर उड़ान भर और अपने गंतव्य को ओर रवाना हो गया। हालांकि, मामले को लेकर अभी सेना की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here