लखनऊ में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में रखे दो सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे कुल 9 लोग घायल हो गए. उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं बाकी घायलों का इलाज चल रहा है. मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड मौजूद है, आग को बुझा लिया गया है. बताया जा रहा है कि पांचों मृतक एक ही परिवार के हैं.

दरअसल धमाका इतना तेज था कि कमरे की दीवार उड़ गई. यह हादसा काकोरी में चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुआ. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से सभी घायलों को अस्पताल भेजा. हालांकि इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई.

सिलेंडर ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत

बता दें कि काकोरी में जरदोजी कढ़ाई कारीगर के घर में सिलेंडर ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में जरदोजी कारीगर मुशीर अली और उनकी पत्नी हुस्ना बानो, भांजी हुमा, हिबा और भतीजी राईया की मौत हो गई है. मुशीर की दो बेटियां, एक भांजी और अजमत गंभीर रुप से घायल हैं. फिलहाल स्थानीय पुलिस बल और तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मृतकों के नाम

  1. मुशीर पुत्र पुत्तू (50) निवासी हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी
  2. हुस्न बानो पत्नी मुशीर (45)
  3. रइया पुत्री बबलू (7)
  4. उमा पुत्री अजमद (4)
  5. हिना पुत्री अजमद (2)

घायलों के नाम

  1. ईशा पुत्री मुशीर (17)
  2. लकब पुत्री मुशीर (21)
  3. मुशीर के बहनोई अजमद (34)
  4. अनम पुत्री बबलू (मुशीर के भाई) (18)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here