एक महिंद्रा स्कॉर्पियो में आमतौर पर 9 लोगों के लिए जगह होती है, लेकिन एक शख्स ने घर के इतने सदस्यों को बैठाकर यात्रा की कि जब एक-एक कर सभी गाड़ी से उतरे, तो नजारा देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंटरनेट की जनता ने भले ही इसे मजाक के तौर पर लिया है, लेकिन टीवी9 अपने पाठकों से गुजारिश करता है कि ऐसा बिल्कुल भी न दोहराएं. यह न केवल यातायात नियमों के खिलाफ है, बल्कि ऐसा करके आप खुद की जान को भी खतरे में डाल देंगे.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर @rathor7_ हैंडल से यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘जब देसी लोग किसी शादी या कार्यक्रम में जाते हैं.’ वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिंद्रा स्कॉर्पियो में क्षमता से कहीं ज्यादा लोग सवार हैं. इसके बाद एक शख्स गिनती करके एक-एक कर सबको बाहर आने को कहता है. गाड़ी से कुल 18 लोग उतरते हैं.
बता दें कि किसी पुलिस द्वारा रोके जाने पर ऐसा नहीं हुआ था, बल्कि घर के ही अन्य सदस्य ने गिनती करके बताया कि स्कॉर्पियो में कितने लोग बैठे थे. अब इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो यह तक कहा है कि फेमस होने के लिए लोग हर तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं. अब देखिए ये चौंकाने वाला वीडियो.
लोग बोले- पूरा गांव आ गया
48 सेकंड की इस वीडियो क्लिप पर अब तक 80 हजार व्यूज आ चुके हैं, जबकि ढेरों यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ऐसा लगता है कि पूरा गांव ही आ गया. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, भारत में सबकुछ मुमकिन है भैया. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, गलती से आनंद महिंद्रा सर ने देख लिया तो वह बहुत बुरा फील करेंगे.