ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में गुरुवार की सुबह आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में लोग इधर-ऊधर भागते दिखे. मामला गौर सिटी टू के 16th एवेन्यू की है. कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
आग इतनी भयानक थी कि फ्लैट के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने के बाद वहां खड़े लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद ये वीडियो तेजी से फैल गया.