समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक प्रत्याशी के समर्थकों ने शनिवार दोपहर रौनाही टोल प्लाजा पर दबंगई की। आरोप है कि बिना टैक्स दिए जा रहे टोल प्लाजा समर्थकों ने बूम बैरियर तोड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संतकबीरनगर की खलीलाबाद विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी रहे सुबोधचंद्र यादव शनिवार को अपने काफिले के साथ अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर जा रहे थे।
इस बीच रौनाही टोल प्लाजा पर उनके समर्थकों ने बिना टैक्स दिए वाहनों को जबरदस्ती निकाला। इस पर जब टोल कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें धमकाया भी गया। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।