आज सरेंडर करेगा राम रहीम, सुनारिया जेल छोड़ने आएगी हनीप्रीत

सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत रामरहीम को हनीप्रीत रविवार को रोहतक की सुनारिया जेल छोड़ने आएगी। शाम राम रहीम को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम रोहतक पहुंचेगी। ऐसे में जेल प्रशासन के साथ-साथ शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है।

पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने साध्वी दुष्कर्म मामले में वर्ष 2017 में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई थी। बाद में उसे छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में भी सजा हो चुकी है। 19 फरवरी को सरकार ने उसकी 50 दिन के पैरोल की अर्जी मंजूर की थी।

पुलिस की टीम राम रहीम को उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम छोड़कर आई थी। हाईकोर्ट में याचिका दायर करके बार-बार राम रहीम को मिल रही पैरोल पर रोक लगाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा था कि रामरहीम की तरह कितने कैदियों को इतनी पैरोल दी गई है।

साथ ही कहा था कि सरकार आगे रामरहीम को हाईकोर्ट की अनुमति के बगैर पैरोल नहीं देगी। शनिवार को राम रहीम की पैरोल की अवधि पूरी हो गई। ऐसे में रविवार को वह सुनारिया जेल में सरेंडर करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here