तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने असम में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को तगड़ा झटका दिया है। टीएमसी ने गुरुवार को राज्य की चार लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। टीएमसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कोकराझार (एसटी), बारपेटा, लखीमपुर और सिलचर (एससी) सीटों उम्मीदवारों की सूची जारी की। इन सीटों पर विपक्षी दल पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं।