7 चरणों में होगा मतदान, 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। 19 अप्रैल से 1 जून के बीच अलग-अलग राज्‍यों में मतदान होना है, जबकि 4 जून को मतगणना होगी।

तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव पर दुनिया की नजर रहती है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आयोग की टीम ने सभी राज्यों में सर्वे कर सारे इंतजाम कर लिये हैं. उन्होंने कहा कि हमने व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनसे फीडबैक लिया.

देश में बढ़ रहे हैं युवा और महिला मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए देश भर में 10.5 लाख वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं. 55 लाख EVM से वोट डाले जाएंगे. उन्होंने बताया कि देश में करीब 97 करोड़ मतदाता हैं जिनमें इस बार 1.82 करोड़ नये वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे. इनमें 85 लाख महिला मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता हैं जबकि 47.1 करोड़ महिला मतदाताओं की संख्या है. इनके अलावा 2 लाख 18 हजार ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर है जबकि 82 लाख 85 साल के ऊपर के मतदाता हैं.

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बात मतदान को पहले अधिक बेहतर और सुविधासंपन्न बनाने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 85 साल के ऊपर के मतदाताओं को बूथ पर आने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें घर से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि नामांकन से पहले सभी मतदाताओं के पास 12-डी फॉर्म भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास इस लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक भागीदारी कराना है.

चार चुनौतियों से निपटने के लिए आयोग तैयार

मुख्य चुनाव आयोग ने कहा कि देश भर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हर हाल में हिंसा को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सामने चार प्रकार की चुनौतियां हैं, मसल्स, मनी, मिस इंफॉर्मेशन और एमसीसी यानी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, इनसे निपटने की व्यवस्था की गई है. राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव में धन बल पर कड़ी निगाह होगी. सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी.

राजनीतिक दलों को आयोग का सख्त दिशा-निर्देश

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आज से मतदान तक सोशल मीडिया पर अफवाह या फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने नेताओं से कहा कि चुनावी अभियान में नफरती भाषण न दें. कैंपेन में धार्मिक, जातीय टीका टिप्पणी ना करें. भ्रामक विज्ञापन देने और रेड लाइन का उल्लंघन करने से बचें. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल प्रचार अभियान में बच्चों का इस्तेमाल ना करें. स्टार प्रचारकों को गाइडलाइन की कॉपी दें.

राजीव कुमार ने कहा कि सभी प्रकार की गाइडलाइन पर नजर रखने और फीड बैक के लिए 2100 ऑब्जर्बर नियुक्त किये गये हैं.

यहां पढ़िए आपके राज्‍य में कब होगा मतदान….

चरणराज्‍य संख्‍याराज्‍य के नाममतदान की तारीख
पहला चरण21अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्‍थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, जम्‍मू-कश्‍मीर, लक्ष्‍यद्वीप और पुडुचेरी। 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
दूसरा चरण 13 असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़,  कर्नाटक, केरल, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश,  जम्‍मू-कश्‍मीर, पश्चिम बंगाल।26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
तीसरा चरण12असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दमन दीव एंड नागर हवेली, जम्‍मू-कश्‍मीर। 7 मई 2024 (मंगलवार)
चौथा चरण10आंध्र प्रदेश, बिहार, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल,  जम्‍मू-कश्‍मीर। 13 मई 2023 (सोमवार)
पांचवां चरण 08बिहार,  झारखंंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र और जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख।20 मई 2024 (सोमवार)
छठवां चरण07बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्‍ली। 25 मई 2024 (शनिवार)
सातवां चरण 08बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और चंडीगढ़।1 जून 2024 (शनिवार)
मतगणना      4 जून को सभी राज्‍यों की मतगणना होगी 

किस राज्‍य के किस शहर में कब है चुनाव?

पहला चरण : 19 अप्रैल 2024

  • उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर,
  • मध्‍यप्रदेश: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।
  • असम: काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट।
  • बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई।
  • महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर।
  • छत्तीसगढ़ : बस्तर।
  • जम्मू कश्मीर: ऊधमपुर।
  • अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व।
  • अंडमान और निकोबार 

दूसरा चरण : 26 अप्रैल 2024

  • उत्तर प्रदेश: अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा।
  • केरल: कासरगोड, कन्नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल और तिरुवनंतपुरम।
  • कर्नाटक: उडुपी मगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर और बेंगलुरु। ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्कबल्लापुर, कोलार
  • मध्‍यप्रदेश: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल।
  • महाराष्ट्र: बुलढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभनी।
  • असम: दरांग-उदलगुरी, दिफू, करीमगंज, सिलचर और नगांव।
  • बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका।
  • छत्तीसगढ़: राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर।
  • जम्मू कश्मीर: जम्मू।

तीसरा चरण: 7 मई 2024

  • उत्तर प्रदेश: संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला और बरेली।
  • गुजरात: कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड।
  • कर्नाटक: चिक्कोडी, बेलगाम, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा।
  • महाराष्ट्र: रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले।
  • मध्‍यप्रदेश: मुरैना,भिंड, ग्वालियर , गुना , सागर , विदिशा , भोपाल और राजगढ़।
  • असम: कोकराझार, धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी।
  • बिहार: झांझरपुर, सौपाल, अरेरिया, मधेपुरा और खगड़िया।
  • छत्तीसगढ़: सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर।
  • दमन और दीव: दादरा एवं नगर हवेली।
  • गोवा: उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा।
  • जम्मू कश्मीर: अनंतमाग-राजौरी।

चौथा चरण: 13 मई 2024

  • उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच।
  • मध्‍यप्रदेश: देवास, उज्जैन,मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा।
  • आंध्र प्रदेश : अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ले, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट और चित्तूर।
  • महाराष्ट्र: नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरुर, अहमदनगर, शिरडी और बीड।
  • बिहार: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर।
  • जम्मू कश्मीर: श्रीनगर।
  • झारखंड: सिंहभूम, खूंटी, लोहरदागा और पलामू।

पांचवा चरण: 20 मई 2024

  • उत्तर प्रदेश: मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा।
  • महाराष्ट्र: धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर – मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण।
  • बिहार: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन और हाजीपुर।
  • जम्मू कश्मीर: बरमूला।
  • झारखंड: छत्रा, कोडरमा और हजारीबाग।

छठवां चरण: 25 मई 2024

  • उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्ववस्ती, डुमरियांगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही।
  • हरियाणा: अंबाला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुड़गांव, भिवानी-महेन्द्रगढ़ और हिसार।
  • बिहार: वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, श्योपुर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज।
  • दिल्ली: चांदनी चौक, उत्तरी पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली।
  • हरियाणा: अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी महेन्द्रगढ़, गरड़गांव और फरीदाबाद।
  • झारखंड: गिरीडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर।

सातवां चरण: 1 जून 2024

  • उत्तर प्रदेश: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वंशगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और रॉर्बट्सगंज।
  • पंजाब: अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, खडूर साहिब, लुधियाना, पटियाला और संगरूर।
  • बिहार: नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, करकट और जहांनाबाद।
  • हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला।
  • झारखंड: राजमहल, धुमका और गोड्डा।
  • चंडीगढ़

16 जून को खत्म हो रहा है 17वीं लोकसभा का कार्यकाल

17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2014 को खत्म होने वाला है.उससे पहले नई सरकार का गठन कर लिया जाना है. देश में लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं और किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 272 सीटों के बहुमत की जरूरत होती है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में मतदान हुए थे और 23 मई को परिणामों की घोषणा की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here