बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच चले लात-घूंसे

तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए द्वार पर तैनात निजी सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच मंदिर के अंदर लात-घूंसे चले। तभी मंदिर के एक सेवायत गोस्वामी ने इस घटना का फेसबुक लाइव कर दिया। इससे यह मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। 

वीडियो में श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाने के लिए निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा धकेला जा रहा था। तभी श्रद्धालु और गार्ड के बीच कहासुनी होती नजर आ रही है। कुछ श्रद्धालुओं ने गार्डों के साथ मारपीटभी कर दी। सुरक्षा गार्ड ने भी श्रद्धालुओं को लात घूसों से मारा।  

गर्भ गृह में विराजमान बांके बिहारी के सामने ही गार्ड और श्रद्धालुओं में लात घूंसे चले। मौजूद पुलिसकर्मी झगड़े को निपटाते नजर आए। इस दौरान मंदिर के सेवायत दिनेश गोस्वामी ने घटना को फेसबुक पर लाइव कर दिया। जो कि कुछ समय के बाद वायरल हो गई। 

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत दिनेश गोस्वामी ने बताया कि उनके द्वारा लाइव शनिवार सुबह के समय किया गया था। मंदिर के निजी गार्ड श्रद्धालुओं को निकास द्वारा एक पर बाहर की ओर लोगों को धकेल रहे थे। तभी कुछ श्रद्धालुओें ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। 

इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेद्र कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि मंदिर में विवाद हुआ है तो उसकी जांच की जाएगी। पीड़ित द्वारा तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here