दिल्ली में खत्म हुई कोरोना की तीसरी लहर- स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जैन ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा लहर चल रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि अब तीसरे लहर की ढलान शुरू हो गई है और पॉजिटिविटी रेट में कमी हुई है. उन्होंने कहा कि राजधानी में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जैन ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा लहर चल रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि अब तीसरे लहर की ढलान शुरू हो गई है और पॉजिटिविटी रेट में कमी हुई है. उन्होंने कहा कि राजधानी में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. 

आजतक से बात करते हुए सत्येंद्र जैन जैन ने कहा कि दिल्ली में टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है, इसलिए मामले ज्यादा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है लेकिन पीक खत्म हो गय है. पॉजटिविटी रेट 15 से 13 फीसदी आ गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के ज्यादातर केस बाहर से आ रहे हैं. कोरोना टेस्ट कराने वाले कई लोग गलत पता दे रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि एक सप्ताह में हालात सामान्य होने की उम्मीद है. 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने की जरूरत नहीं है. कोरोना से बचाव का मास्क सबसे अच्छा उपाय है. हमें मास्क लगाने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मुताबिक हमें अपने आदतों और व्यवहार में बदलाव करने की जरूरत है. सतेंद्र जैन ने कहा कि उम्मीद है कि अगले साल जनवरी तक कोरोना का वैक्सीन आ जाएगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here