लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में जेडीयू (JDU) को एक बड़ा झटका लगा है. विधायक बीमा भारती ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह आरजेडी (RJD) में शामिल हो गई हैं. तेजस्वी यादव ने बीमा भारती को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि बीमा भारती पूर्णिया के रूपौली से जेडीयू विधायक थीं. बीमा भारती पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि बीमा भारती RJD के टिकट पर पुर्णिया से चुनाव लड़ सकती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जेडीयू कोटे से मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर बीमा भारती नाराज थीं. उधर, पप्पू यादव भी पुर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसे में सवाल उठता है क्या बीमा भारती और पप्पू यादव का आमना-सामना हो सकता है. क्या बीमा भारती पप्पू यादव के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती हैं?
बीमा भारती ने पूर्णिया सीट पर ठोंका दावा
राजद में शामिल होने के बाद बीमा भारती ने पूर्णिया सीट पर दावा ठोंका है. उन्होंने कहा है कि अगर लालू यादव और तेजस्वी यादव चाहेंगे तो बिल्कुल लड़ेंगे. पूर्णिया की जनता तैयार है. बेसब्री से इंतजार कर रही है. हम लोग बिल्कुल तैयार हैं.
JDU विधायक बीमा भारती का इस्तीफा
रूपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और राजद में शामिल हो गई हैं. बीमा भारती पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं.
बिहार में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
- पहला चरण-19 अप्रैल (4 सीट)
- दूसरा चरण-26 अप्रैल (5 सीट)
- तीसरा चरण- 7 मई (5 सीट)
- चौथा चरण- 13 मई (5 सीट)
- पांचवां चरण- 20 मई (5 सीट)
- छठा चरण-25 मई (8 सीट)
- 7वां चरण- 1 जून (8 सीट)