ऐसी स्थिति में भी केजरीवाल दिल्ली के बारे में सोच रहे: आतिशी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहते हुए सरकार चलाने के तहत अपना पहला निर्देश जारी किया है। आम आदमी पार्टी सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल के निर्देशों की घोषणा की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने ईडी कस्टडी में होते हुए, बतौर जल मंत्री मेरे लिये निर्देश भेजे हैं। जब मैंने यह निर्देश पढ़े तो मेरी आँखों में आँसू आ गए। मैंने सोचा कि यह इंसान किस मिट्टी के बने है, जो इतनी विपरीत परिस्थिति में अपने बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि दिल्ली वालों के बारे में सोच रहे है।’

आतिशी ने बताया, ‘अरविंद केजरीवाल के आदेशों में कहा है कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफ़ी समस्या हो रही है इसको लेकर मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं जेल में हूं इसके चलते लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। जहां पानी की कमी है वहां पर उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम किया जाए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर LG महोदय का भी सहयोग लें, वह भी आपकी जरुर मदद करेंगे।’

केजरीवाल की तारीफ करते हुए आतिशी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल अपने आप को सिर्फ़ दिल्ली वालों का मुख्यमंत्री नहीं मानते, वो हर दिल्ली वाले को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। तो एक बेटा, एक बड़ा भाई होने के नाते, उन्हें हिरासत में भी 24 घंटे अपने दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के परिवार की चिंता सता रही है । वो दिल्ली वालों के बारे में ही सोच रहे हैं।’ बता दें, ईडी ने बृहस्पतिवार को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया था। एक अदालत ने शुक्रवार को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here