केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने की सीएम योगी से बात, बोले- सुनियोजित था हमला

मुजफ्फरनगर के खतौली में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर प्रकरण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी ने युवाओं को बरगलाकर ऐसा काम कराया है। उनकी तरफ से इस मामले में युवाओं के हितों को ध्यान रखते हुए तहरीर नहीं दी गई है।

पुलिस जांच कर प्रकरण के पीछे के चेहरों को उजागर करे। रविवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास की तरफ बढ़ रहे जिले में कुछ लोग माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। साजिश के तहत पूरा प्रकरण अंजाम दिया गया। पूर्व विधायक विक्रम सैनी की गाड़ी को पूरी तरह तोड़ दिया गया। गौरतलब है कि शनिवार रात मढ़करीमपुर गांव में केंद्रीय मंत्री बालियान के काफिले की गाड़ियों पर पथराव कर दिया गया था।

मुजफ्फरनगर में हुए हमले के बाद संजीव बालियान ने कहा कि हमला राजीनीतिक व सुनियोजित है, जिसमें जान भी जा सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here