‘झलक दिखला जा सीजन 11’ की विनर मनीषा रानी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट करते हुए एल्विश यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रहे एल्विश ने एक कोलैबोरेशन डील में मनीषा के साथ फोटो पोस्ट करने से इनकार कर दिया था. उनका ये एटिट्यूड मनीषा को पसंद नहीं आया और यही वजह है कि उन्होंने एल्विश यादव को अनफॉलो कर दिया. मनीषा रानी के वीडियो के बाद अब एल्विश ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फिर एक बार झलक दिखला जा विनर को ट्रोल करते हुए, उनके लगाए हुए इल्जामों का करारा जवाब दिया है.
सबसे पहले एल्विश ने मनीषा के स्पॉन्सर वीडियो का जमकर मजाक उड़ाया है. दरअसल मनीषा ने अपने वीडियो में एल्विश यादव पर इल्जाम लगाने से पहले एक स्पॉन्सर प्रोडक्ट का प्रमोशन किया, उनकी नकल करते हुए एल्विश ने भी एक टिश्यू पेपर दिखाकर लोगों से कहा कि वीडियो शुरू करने से पहले वो ये टिश्यू पेपर का ऐड करना चाहते हैं. मनीषा को स्पॉन्सर को लेकर ट्रोल करने के बाद एल्विश ने उनपर लगाए हुए इल्जामों पर बात की.
मनीषा पर साधा निशाना
एल्विश यादव ने कहा कि मनीषा ने अपने वीडियो में कहा है कि मुझे उनके साथ फोटो लगाने में शर्म आती है. लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि हमने इससे पहले मनीषा के साथ एक गाना शूट किया है और इस गाने के बारे में मेरी प्रोफाइल पर कई फोटोज पोस्ट किए गए हैं. अगर मुझे उनके साथ फोटो शेयर करने में शर्म आती तो हम उनके साथ कोई कोलैबोरेशन ही नहीं करते. साथ ही अक्षय कुमार के साथ फोटो पोस्ट करने के इल्जाम पर भी एल्विश ने मनीषा को करारा जवाब दिया है.
मनीषा की हरकत से तंग आ गए एल्विश यादव
एल्विश यादव पर मनीषा ने ये इल्जाम भी लगाया था कि एक कोलैबोरेशन में उन्होंने मनीषा की जगह अक्षय कुमार के साथ फोटो शेयर की थी. एल्विश ने कहा, “मेरे फोन में मनीषा के साथ मेरी ज्यादा फोटो नहीं हैं. अक्षय कुमार हम दोनों से ज्यादा मशहूर हैं. उनके साथ अगर कवर फोटो लगाते हैं तो जाहिर सी बात है ज्यादा लोग वीडियो देखेंगे और उसका फायदा मुझे और मनीषा दोनों को ही होगा. ब्रांड की तरफ से हमें ही ज्यादा पैसे मिलेंगे. लेकिन वो लोग नहीं मान रहे थे. मैं किसी और कानूनी परेशानी में था और मनीषा का मैनेजर रात को 2 बजे तक मेरे दोस्त कटारिया के भाई को लगातार फोन करके तंग कर रहा था, उनकी जिंदगी में ये सोशल मीडिया पर फोटो लगाने वाली बात जरूरी होगी, लेकिन मेरी जिंदगी में कई मुश्किलें हैं. मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन वो लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे तब मैंने उन्हें कहा कि अगर वो हिसाब बराबर करना चाहते हैं तो मनीषा से कहें कि वो अगले कोलैबोरेशन में खुद का या अपने परिवार का फोटो लगाए. मैं उसे भी एक्सेप्ट कर लूंगा.”