बिजनौर के दो युवकों की फरीदाबाद में करंट लगने से मौत, गांव में छाया मातम

बिजनौर में किरतपुर क्षेत्र के गांव जीवन सराय निवासी दो युवकों की फरीदाबाद में काम करते समय एचटी लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत की खबर पहुंची तो गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना क्षेत्र के गांव जीवन सराय निवासी दो युवक शादान (20) व गौहर (20) गांव निवासी ठेकेदार हाशिम के पास फरीदाबाद हरियाणा में अल्युमिनियम सेक्शन का काम करते थे। 

शुक्रवार को वे दोनों साइट पर काम कर रहे थे। साइट पर जहां वह काम कर रहे थे, वहां से 1000 वोल्ट की लाइन के विद्युत तार गुजर रहे थे। वहीं, काम करते समय दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर घर पर पहुंची तो गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here