भाखड़ा में गिरी होंडा सिटी कार, 50 मीटर दूर मिली पंजाब के व्यक्ति की लाश

फतेहाबाद के टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित भाखड़ा नहर में एक होंडा सिटी गाड़ी गिरने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली तो क्रेन को मौके पर बुलवाकर गाड़ी को निकाल लिया है। जब गोताखोरों की टीम को बुलवाकर नहर में सर्च अभियान चलाया तो गाड़ी से करीब 50 मीटर की दूरी पर पंजाब के लहरा के रहने वाले 32 वर्षीय गगनदीप का शव बरामद हो गया है। मृतक की शिनाख्त पंजाब के संगरूर क्षेत्र के लहरा गागा निवासी गगन के रूप में हुई है। मृतक गाड़ी में सवार था या नहीं, अभी यह क्लीयर नहीं हो पाया है। इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार सुबह शहर के दमकौरा रोड पर कुछ लोगों ने भाखड़ा नहर में एक होंडा सिटी गाड़ी गिरी देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्यक्ष दर्शी लोगो के अनुसार अल सुबह यह गाड़ी नहर की रेलिंग तोड़ते हुए नहर के अंदर जा गिरी। पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकलवाया तो उसमें कोई सवार नहीं था, लेकिन गोताखोरों ने करीब 50 मीटर दूर एक शख्स का शव निकाल लिया। उसके पास मिले आईकार्ड से उसकी पहचान लहरा गागा निवासी 30 वर्षीय गगनदीप के रूप में हुई। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि मृतक बठिंडा में विजा कंसलटेंसी का कार्य कर रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई और अभी भी नहर में तलाश अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here