लोकसभा चुनाव से पहले केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट के विकास को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। अब इस लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर की खुली बहस की चुनौती स्वीकार की है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा सीट के विकास को लेकर बहस करने से बच रही है।
मैं बहस का स्वागत करता हूं- शशि थरूर
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की की चुनौती को स्वीकार करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं बहस का स्वागत करता हूं लेकिन तिरुवनंतपुरम की जनता जानती है कि इस बहस से अब तक कौन बचता आ रहा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आइए हम बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की 10 वर्षों की नफरत की राजनीति के प्रचार पर बहस करें।
विकास कार्यों पर दी बहस की चुनौती
शशि थरूर ने कहा कि आइए हम तिरुवनंतपुरम के विकास और प्रगति पर चर्चा करें। उन्होंने अपने पोस्ट में चंद्रशेखर द्वारा दी गई की चुनौती का वीडियो भी साझा किया। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इससे पहले कह चुके हैं कि मैं शुरू से यह कहता आ रहा हूं और तिरुवनंतपुरम के विकास को लेकर बहस करने के लिए तैयार हूं।
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर रोमांचक है मुकाबला
इस बार तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इस सीट से तीन बार के सांसद शशि थरूर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है। इसके अलावा सीपीआई के पन्नियन रवींद्रन भी इस सीट से ताल ठोक रहे हैं। बता दें कि तिरुवनंतपुरम समेत केरल के 20 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा।