By:हिमांशु गौतम,शामली
ऊन। उपजिलाधिकारी ऊन मणि अरोड़ा ने आज 33/ 11 केवी उपकेन्द्र 2 ऊन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाई गई।

गुरुवार प्रातः 10:00 उपजिलाधिकारी ऊन मनी अरोड़ा ने 33/ 11 केवी उपकेंद्र 2 ऊन पर पहुंच कर कार्यालय का आज औचक निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में 2 कर्मचारी अनुपस्थित मिले अनुपस्थित कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन व टेक्निकल गार्ड 2 माधव मिले। एसडीएम ऊन मणि अरोड़ा द्वारा दोनों कर्मचारियों की अनुपस्थिति की रिपोर्ट जिलाधिकारी जसजीत कौर को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी गई है।