पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन की वजह से पंजाब और जम्मू रेलवे रूट की आने-जाने वाली ट्रेनें लगातार निरस्त हो रही हैं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने का निर्णय लिया है।
किसान आंदोलन ने रेलवे की समय सारणी को बिगाड़ दिया है। पंजाब व जम्मू रेलवे रूट पर चलने वाली 300 से अधिक ट्रेन प्रभावित हो रही है। गुरुवार व शुक्रवार को 81 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेगी। इनमें दिल्ली-कटरा, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-फजिल्का, नई दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-शामली, दिल्ली-जींद, भिवानी-धुरी, सिरसा-लुधियाना, हिसार-लुधियाना, लुधियाना-चूरू, अमृतसर-हिसार, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, रोहतक-हांसी के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
इसके अलावा 101 ट्रेन अपने निर्धारित रूट पर नहीं चलकर परिवर्तित रूट से चलेंगी। इसमें मुख्य रूप से गोरखपुर-अमृतसर, अमृतसर-जयनगर, कोलकाता-जम्मूतवी, आनंद विहार-मुंबई सेंट्रल, नई दिल्ली-कटरा, मुंबई-आनंद विहार, जम्मूतवी-अजमेर समेत कई ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा 10 से अधिक ट्रेन अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचकर आधे रास्ते में ही निरस्त रहेगी। लिहाजा अगर आप भी इस रूट पर सफर करने की सोच रहे है तो अपने ट्रेनों की समय-सारणी पता करके ही स्टेशन पहुंचे।