अमृतसर: विधायक के सामने बैठक में भिड़े आप के नए व पुराने वर्कर

अमृतसर के वेस्ट विधान सभा क्षेत्र के विधायक जसबीर सिंह की मौजदूगी में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दो ब्लाक अध्यक्ष व उनके समर्थक भिड़ गए। हालात ऐसे बन गए कि वहां तैनात सुरक्षा कर्मचारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस विवाद का वीडियो भी वायरल हो गया। 

मामला वेस्ट विधान सभा क्षेत्र के पार्टी चुनाव प्रचार कार्यालय का बताया जा रहा है। विधायक जसबीर सिंह ने चुनावों को लेकर सभी ब्लाक अध्यक्षों और वर्करों की बैठक बुलाई थी। इसमें वेस्ट क्षेत्र के पार्षद, हलका प्रभारी, वर्कर व विभिन्न पदाधिकारी पहुंचे हुए थे। अन्य पार्टियों से आए नेताओं और पार्षदों को अहमियत दिए जाने और पुराने वर्करों को नजरअंदाज करने को लेकर विवाद शुरू हो गया। मुद्दों पर चर्चा हो रही थी कि दो ब्लाक अध्यक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख विधायक और उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने हस्तक्षेप करके मामले को सुलझाते हुए दोनों पक्षों को शांत करवाया और चुनाव प्रचार में डटने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here