अमेरिका ने उस घटना के बाद चीन को ताइवान के खिलाफ सैन्य, राजनयिक और आर्थिक दबाव कम करने की चेतावनी दी। जिसके तहत चीन ने फिर ताइवान के वायुक्षेत्र में अपने 8 एच-6के परमाणु बॉम्बर्स उड़ाए। चीन की इस करतूत के बाद ताइवान ने भी अपनी मिसाइलों का मुंह चीन के बॉम्बर्स की तरफ कर दिया। ऐसा देख चीन जहाज सीमा से भागे। बता दें अमेरिका, ताइवान मुद्दे पर चीन के खिलाफ काफी सख्त है।