दौसा: गाय को बचाने में गाड़ी पलटी, ट्रक से कुचलकर 3 की मौत

दौसा जिले के बांदीकुई थाना इलाके में आभानेरी के नजदीक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई और अन्य 6 लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सारे लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और अपने परिजन का क्रियाकर्म करने हरिद्वार जा रहे थे।

बांदीकुई थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि आभानेरी स्थित एक्सप्रेस हाईवे पर अचानक एक गाय के सड़क पर आ जाने से कार चालक ने ब्रेक लगाए और डिवाइडर पर भिड़ने के कारण गाड़ी रोड के बीचोंबीच आ गिरी। गनीमत यह रही कि गाड़ी के एयरबैग खुलने से सभी लोग गाड़ी से सुरक्षित बाहर आ गए लेकिन अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क पर मौजूद लोगों में से तीन को मौत की नींद सुला दिया।

सूचना मिलने पर बांदीकुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की सिर पर चोट लगने के कारण उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया और शवों को मोर्चरी रखवाया गया। 

कार सवार अहमदाबाद निवासी घायल नीलम बेन हादसे के बारे में बताया कि मेरी मां टूर पर हरिद्वार गई थीं और वहां पर उनकी मृत्यु होने के कारण सभी परिवारजन क्रियाकर्म करने के लिए गुजरात से हरिद्वार जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में महिला नीलम बेन के भाई-भाभी और चाचा की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते जयपुर रैफर किया गया है। शेष लोगों का इलाज दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here