पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी में पटना में ऐतिहासिक रोड शो किए. पीएम मोदी का यह रोड शो पहले 2 किलोमीटर लंबा होने वाला था, लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए इसे एक किलोमीटर और बढ़ा दिया गया है. रोड शो में पीएम मोदी के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ नजर आए. ऐसा पहली बार था जब देश के किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हुआ है.

प्रधानमंत्री का यह रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू हुआ है और उमा सिनेमा, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन पहुंचा. यह रोड शो करीब दो घंटे का रहा. रोड शो खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी 13 मई को पीएम मोदी पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे. गुरुद्वारा से पीएम मोदी सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां, हाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. हाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वैशाली और सारण में भी जनसभा करेंगे.

PM Narendra Modi Patna Road Show Updates:

  • पटना में पीएम मोदी का रोड शो खत्म हो गया है. पीएम मोदी अब पटना में स्थिति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और फिर सुबह हाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
  • पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग सड़क किनारे बने घरों के छतों पर भी मौजूद हैं. लोग पीएम मोदी की तस्वीर को अपनी मोबाइल में कैप्चर भी करते हुए नजर आए हैं.
  • पीएम मोदी का रोड शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे लोग फूल बरसा कर उनका स्वागत भी कर रहे हैं. पीएम मोदी भी हाथ में पार्टी का चुनाव चिह्न लेकर लोगों को अभिवादन कर रहे हैं.
  • रोड शो में पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़ी भीड़ फूलों का बारिश कर रही है. रोड शो में पीएम मोदी की गाड़ी के आगे-आगे महिलाओं का एक समूह चल रहा है.
  • पीएम मोदी के साथ-साथ खुली जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं. तीनों नेता लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.
  • पटना में पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है. पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर पटना की सड़कों पर खड़े लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.
  • पीएम मोदी के रोड शो के लिए जुटी भारी भीड़ को देखते हुए रोड शो को एक किलोमीटर और बढ़ाया गया है.गांधी मैदान उद्योग भवन से कारगिल चौक से होकर जेपी गोलंबर तक चलेगा रोड शो.
  • पीएम नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट से पीएम मोदी राजभवन जाएंगे और कुछ देर बार रोड शो में शामिल हो जाएंगे. रोड की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
  • पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी की ओर से भव्य तैयारियां की गई हैं. सड़क के दोनों तरफ अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे.
  • पीएम मोदी थोड़ी देर में पटना पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी पटना में करीब 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. इस रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम के साथ नजर आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here