सारण स्थानीय निकाय क्षेत्र से निर्दलीय विधान पार्षद और जनसुराज के संरक्षक इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने छपरा में सोमवार को प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भाजपा में वापसी करने के लिए घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन 13 मई को छपरा के हवाई अड्डा में राजग गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले है। वह सारण प्रमंडल के चार लोकसभा क्षेत्र- सारण से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी, महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान से जदयू के विजय लक्ष्मी कुशवाहा और गोपालगंज से जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं।
भाजपा का रोड़ा एक-एक कर ऐसे हटा
पांचवें चरण में सारण लोकसभा तो छठे चरण में महाराजगंज, सीवान और गोपालगंज संसदीय क्षेत्र का चुनाव होना है। हालांकि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चुनावी माहौल धीरे-धीरे रंग पकड़ने लगा है, लेकिन महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का चुनावी तापमान तपती धूप के साथ ही काफी रोमांचक हो गया है। सारण स्थानीय निकाय चुनाव में निर्दलीय जीत दर्ज करने वाले एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय ताल ठोकने को लेकर बकायदा संवाददाता सम्मेलन तक कर दिया था। वहीं उत्तर बिहार में राजपूत समाज के सर्वमान्य नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व राजद सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर कुमार सिंह ने राजद से टिकट नही मिलने के कारण निर्दलीय समर में कूदने का एलान कर दिया था।
लेकिन, कुछ दिनों पूर्व रणधीर कुमार सिंह ने छपरा में प्रेस कांफ्रेंस कर आगामी 14 मई को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण करने का एलान कर दिया है। और अब, 13 मई को भाजपा के पुराने साथी व बागी होकर निर्दलीय विधान परिषद का चुनाव लड़ अपने बल बूते भाजपा और राजद प्रत्याशी को चुनावी शिकस्त देते हुए निर्दलीय चुनाव जीत कर अपने दमखम का परिचय देने वाले सच्चिदानंद राय ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की एलान कर दिया है।
निर्दलीय ही रहेंगे, लेकिन कहलाएंगे भाजपाई
सारण स्थानीय निकाय चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि वह 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच को साझा करेंगे। इसके साथ ही आगामी 20 मई को सारण और 25 मई को महाराजगंज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। घर वापसी से एक दिन पूर्व सारण से निर्दलीय पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने अपने घर बनियापुर थाना क्षेत्र के लौंवां गांव में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर देश के विकास के लिए भाजपा का साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल के चार साल शेष बची सदस्यता के कारण भाजपा के कार्यकर्ता तो नहीं बनेंगे, लेकिन सैद्धांतिक और मानसिक रूप से भाजपा का समर्थन करेंगे और देश को मजबूत बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में काम करेंगे।