श्रीनगर सीट पर सुबह 9 बजे तक 5.07% मतदान, पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार को सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिला श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, गांदरबल तथा शोपियां के 18 विधानसभा क्षेत्रों के 17.47 लाख मतदाता वोट डालेंगे। कुल 24 प्रत्याशी मैदान में हैं।

श्रीनगर संसदीय सीट पर सुबह 9 बजे तक 5.07% मतदान

श्रीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 5.07% मतदान वोटिंग हुई है। घाटी में बदले हालातों के बीच इस बार चुनाव हो रहे हैं। किसी तरह की हिंसा या बहिष्कार की कॉल कहीं नहीं है। ऐसे में वोटिंग के पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद जताई जा रही है।

फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने किया वोट

श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के उपाध्यक्ष के उमर अब्दुल्ला ने मतदान किया।

24 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज बंद हो रहा ईवीएम में

श्रीनगर सीट पर मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने उम्मीदवार आगा रुहुल्लाह मेहदी को, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रत्याशी वाहिद रहमान पर्रा को और अपनी पार्टी के उम्मीदवार अशरफ मीर को मैदान में उतारा है। इस सीट से कुल 24 प्रत्याशी मैदान में है। चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

35 साल में पहली बार चुनाव बहिष्कार का नहीं आह्वान, बिन डर के हो रहा मतदान

35 साल बाद श्रीनगर में पहला चुनाव हो रहा है, जिसके लिए किसी भी दल ने चुनावों के बहिष्कार का आह्वान नहीं किया है। ऐसे में ये मतदान बहिष्कार की रवायत को तोड़ता दिख रहा है

मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य नहीं, अन्य दस्तावेज भी मान्य

मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 तरह के दस्तावेज दिखाकर लोग मतदान कर सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र मतदान के लिए अनिवार्य नहीं है। यदि किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह मतदान केंद्र पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक-पोस्ट ऑफिस के पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सेवा प्रदाता कंपनी का कार्ड, दिव्यांग कार्ड आदि दिखाकर मतदान कर सकता है।

कश्मीरी विस्थापितों के लिए 26 मतदान केंद्र, जम्मू में 21 बनाए गए

कश्मीरी विस्थापितों के लिए 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जम्मू में 21, दिल्ली में चार तथा उधमपुर में एक केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वोटर लिस्ट रखे गए हैं।

20 पिंक व 21 ग्रीन बूथ हैं बने

कुल 20 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां महिला कर्मी तैनात हैं। 18 बूथ दिव्यांग तथा 17 बूथ युवाओं की देखरेख में बने हैं। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 21 ग्रीन बूथ भी बनाए गए हैं।

सात बजे शुरू हुआ मतदान

श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।

सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे

श्रीनगर संसदीय सीट पर सभी मतदान केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। सभी केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगी। इसे जिला नियंत्रण कक्ष के साथ ही सीईओ कार्यालय में भी देखा जा सकता है। कुछ केंद्रों पर सेटेलाइट फोन, वायरलेस सेट तथा विशेष रनर की व्यवस्था की गई है।

सुबह सात बजे से छह बजे तक होगा मतदान

सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। यदि छह बजे के बाद भी मतदान केंद्रों पर लाइन होगी तो अंतिम व्यक्ति के वोट डालने तक मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। केंद्रों पर संबंधित बीएलओ की देखरेख में हेल्प डेस्क बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here